मेरठ: थाना मवाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र लिसाडीगेट अन्तर्गत मौहल्ला मजीदनगर में अवैध पिस्टल बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गयी । मौके से दो अभियुक्तों युसुफ और कुलदीप को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टलें, कारतूस तथा पिस्टल बनाने के उपकरण बरामद हुए ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह पिस्टल मौहल्ला मजीदनगर गाडो वाली मस्जिद के पास से शमशाद व युसुफ से खरीद कर लाया था यह पिस्टल उसके द्वारा 20हजार रूपये में खरीदी गयी थी तथा वह इसको मवाना क्षेत्र के गाॅवों में बेचता है इससे पूर्व भी वह इनसे पिस्टल खरीद कर लाया था तथा आस-पास के गाॅवों में बेची तथा कुलदीप को साथ लेकर थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में मौहल्ला मजीदनगर में शमशाद के मकान पर दबिश दी गयी तो वहा पर भारी मात्रा में पिस्टल व कारतूस तथा पिस्टल बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त युसुफ थाना इंचैली व थाना सैक्टर 39 नोएडा से अवैध शस्त्र अधिनियम के मामले में जेल जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इस संबंध में थाना लिसाडीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-युसुफ पुत्र रमजान नि0 मौ0 छोटा बाजार कस्बा लावड़ थाना इंचैली जनपद मेरठ।
2-कुलदीप पुत्र देवेन्द्र नि0 ग्राम खेडी थाना दौराला मेरठ।
बरामदगी
1- 07 अदद पिस्टल 32बोर।
2-10 अदद कारतूस 32बोर।
3- 02 अदद मैगजीन।