अमरोहा: क्षेत्राधिकारी हसनपुर के पर्यवेक्षण में हसनपुर पुलिस द्वारा मनौटा पुल चेकिंग केे दौरान दो मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों से दो थैलों में औषधियाॅ मिली इन औषधियो से सम्बन्धित कोई बिल इनके पास न होने के कारण इस सम्बन्ध में औषधि निरीक्षक अमरोहा को अवगत कराया। जिस पर जाॅंच एंव कार्यवाही हेतु औषधि निरीक्षक मुरादाबाद एंव औषधि निरीक्षक अमरोहा ने दिनांक 28.03.2018 को हसनपुर पहुंच कर बरामद औषधियो की जाॅंच की तो पाया कि सभी औषधिया अवैध है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि ये दोनों यह औषधियाॅं नीरज शर्मा जो कि बुलन्दशहर का रहने वाला है उससे खरीदते है। अभियुक्तगण की सहायता से नीरज शर्मा को पुनः औषधियां लाने हेतु कहा गया। जो अभियुक्तगण सलीम एवं दीपान्षु के कहने पर अभियुक्त नीरज शर्मा मनौटा पुल पर आया एवं उसके कब्जे से एक सैन्ट्रो गाडी नं0- DL-10-LA-1062 में एक कार्टन अवैध औषधियां बरामद की गयी। अभियुक्त नीरज शर्मा से की गयी पूछताछ के उपरान्त उसकी निशादेही पर मौ0 कायस्थान में इन औषधियों का भण्डारण करने वाले अभियुक्त महेन्द्र को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध औषधियां बरामद की गयी। पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह अन्य लोगों के साथ मिलकर इन औशधियो को ग्रामीण इलाको मे झोलाछाप डाक्टरो को भारी मुनाफे मे बेेच देते थे। औषधि निरीक्षक अमरोहा की तहरीर पर थाना हसनपुर पर मु0अ0स0 255/18 धारा 274/275/276 भादवि एवं 21/22/24/25 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, तथा 18 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम पंजीकृत कर बरामद औषधियो का नमूना लेकर जाॅंच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सलीम अहमद पुत्र अहमद अली निवासी मौ0-मुल्लाना थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा।
2. दीपान्शु तोमर पुत्र शिव कुमार तोमर निवासी ग्राम डेहरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3. नीरज शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा निवासी शास्त्रीनगर गली नं0-1 बुलन्दशहर
4. महेन्द्र पुत्र सूरत सिंह निवासी मौ0-कायस्थान कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा
बरामदगी
1. एक सैन्ट्रो कार नं0ः- DL-10-LA-1062
2. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग सिल्वर नं0- UP23-R-3405
3. एक मो0सा0 टी0वी0एस0 स्टार सिटी नं0- DL-12-S-2738
4. 93 बोरे भिन्न-भिन्न मार्का अवैध नकली एवं साईक्रोटोपिक औषधियों