जौनपुर: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम कटघर रिहायती क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा की फैक्ट्री चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर 200 कि0ग्रा0 सुतली बम, 1700 कि0ग्रा0 बारूद, सुतली व अन्य सामग्री बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था । इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मो0 अब्बास निासी कटघर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
2-अब्दुल जब्बार निवासी कटघर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
बरामदगी
1-200 कि0ग्रा0 सुतली बम
2-1700 कि0ग्रा0 बारूद
3-दो बोरा सुतली
4-अन्य पटाखा बनाने के उपकरण
