चैखुटिया: गांवों में शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए महिलाएं आगे आने लगी हैं। विकास खंड अंतर्गत कई गांवों में तो मातृशक्ति ने अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत महिलाएं गांवों में बिक रही शराब के ठिकानों व दुकानों में छापेमारी कर रही हैं तथा संभावित वाहनों की भी सघन तलाश भी ले रही हैं। इसके चलते कई गांवों में शराब की बिक्री बंद हो चली है।
ग्राम पंचायत जमणियां में बीते सप्ताह भर से महिलाएं शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। जो गांव में बिक रही कच्ची व अवैध शराब के दुकानों पर कड़ी नजर बनाए रखने के साथ साथ शाम के समय सड़क पर बैठकर वाहन चेकिंग भी कर रही हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी हालत में गांव में शराब नहीं आने देंगे। भय से दुकानों में शराब की बिक्री बंद हो गई है।
तडागताल क्षेत्र के ढ़नाण, नौगांव, पैली व न्यौनी में भी महिलाएं शराब के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। जो समूह में अवैध शराब की चैकिंग कर रही हैं। बाहर से वाहनों में रखकर लायी जाने वाली शराब पर भी नजर रखे हैं। उनका कहना है कि शराब से गांवों का शांत माहौल बिगड़ गया है व महिलाएं परेशान हो उठी हैं। कहा है कि शराब के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।