गाजीपुर: थाना खानपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम गजाधरपुर में संतोष कुमार सिहं के बाउन्ड्री वाल मंे अवैध शराब निर्मित करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से 750 पेटी व 30 ड्रम शराब (कुल 13800 लीटर शराब), 5 किलो यूरिया तथा एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपये बतायी जा रही है । मौके से दो अभियुक्त भाग गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि अवैध शराब का निर्माण कर उस पर डाल्फिन डीलक्स कम्पनी का लेवल लगाकर पैराडाइज डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अरूणाचल प्रदेश के नाम से अन्य जनपद व बिहार राज्य मे भी सप्लाई करते है।
इस संबंध मंे थाना खानपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजेश मौर्या पुत्र रामवृक्ष मौर्या ग्राम काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ।
बरामदगी
1-750 पेटी
2-30 ड्रम शराब कुल 13800 लीटर शराब
3-05 किलो यूरिया
4-एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल