सीतापुर: थाना कोतवाली थाना संदना सीतापुर और थाना बघौली जनपद हरदोई में एटीएस उ0प्र0 ने स्थानीय पुलिस के साथ तीन स्थानों पर छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध सिम और नेट से रिचार्ज कराने का अवैध धंधे का खुलासा किया है। इस अवैध धंधे के संचालन में लगे 7 अभियुक्त भी गिरफ्तार किये गये हैं ।
सीतापुर में दो स्थानों में:-
कोतवाली सीतापुर से पाॅच अभियुक्त 1-विकास जायसवाल पुत्र श्री कृष्ण जयसवाल निवासी मेंहदी टोला खैराबाद जनपद सीतापुर, 2-रोहित कुमार पुत्र श्री कैलाश सिंह निवासी ग्राम मवाना खैराबाद सीतापुर, 3-सुजीत कुमार पुत्र शिव लाल निवासी ग्राम सराय युसुफ पोस्ट अशरफपुर खैराबाद जिला सीतापुर 4-पंकज कुमार पुत्र श्री महेश निवासी ग्राम सिपाह थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, 5-अमित कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सराय युसुफ थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 474/17 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के पास से 15444 सिम, 5 लैपटाप, 37 फोन बरामद हुए।
थाना संदना सीतापुर से एक अभियुक्त अरूण सिंह पुत्र स्व0 नन्हे सिंह निवासी लोधी खेरवा पोस्ट कुशैली थाना संधना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 92/17 धारा 419/420/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के पास से 32093 सिम, 37 मोबाइल फोन Android व साधारण, एक लैपटाॅप HP, 10 मोबाइल चार्जर, सैकड़ों की संख्या में फार्म आईडी व फोटो बरामद हुए ।
हरदोई थाना बधौली से एक अभियुक्त सुशील कुमार सिंह पुत्र उमेश पाल सिंह निवासी सी-6/151 सेक्टर 5 रोहिणी थाना विजय बिहार दिल्ली मूल पता ग्राम गडौरा थाना बधौली जनपद हरदोई हाल पता किराये का मकान हरपाल मास्टर गोडाघाट बघौली बाजार हरदोई को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 930 सिम, 3 लैपटाप, एक कम्प्यूटर, 209 CAF भरे हुए फर्जी डाक्यूमेंट से, 21 मोबाइल 13 जीपीआरएस माॅडेम बल्क रिचार्ज एसएमएस के लिये और 48 फर्जी मोहरे बरामद हुई।
अभियुक्तगण विभिन्न टेलीकाॅम कम्पनी से अवैध रूप से सिम कार्ड लेकर उसे फर्जी नाम पते से एक्टिवेट कर उसमें पेटीएम, आईडिया मनी आदि ऐसे एप्लिकेशन जिनको डाउनलोड करने पर कुछ पैसा एडवाॅस प्रमोशन के रूप में आता है, को डाउनलोड करते हैं और इन सिम में डाल कर कमाई करते हैं। इस कार्य में प्रयुक्त सिमकार्ड के उपलब्ध कराने के कार्य में टेलीकाॅम कम्पनी/डिस्ट्रीब्यूटर के शामिल होने की सम्भावना है ।
4 comments