श्र०जी०| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। महोबा में उन्होंने 10 मेगावाट के सौर उर्जा प्लांट को चालू करने के साथ मंडी परिषद की बुंदेलखंड में पूरी हो रही 132 करोड़ 85 लाख की योजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी रिश्तों की सरकार है। यह रिश्ते जोड़ने में यकीन करती है। उन्होंने अपनी सरकार के लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन के साथ ही समाजवादी पेंशन योजना के महत्व को बताते हुए बसपा सरकार पर प्रहार किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने सपा सरकार के कामों पर अड़ंगा डालने का काम किया जबकि हमने उनके कामों को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने भाजपा पर घोषणाएं कर पूरी न करने के आरोप लगाए। अगले तीन महीनों में बुंदेलखंड के हर जिले में सोलर पावर प्लांट तैयार हो जाएंगे। केंद्र सरकार सोलर लाइट की बात तो करती है पर उत्तर प्रदेश में यह काम पहले से ही चल रहा है। गांव में गरीबों को सोलर लाइट के बल्ब और पंखे बांटे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले बजट में बुंदेलखंड का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसे पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना अंतिम चरण में है।
8 comments