मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी में मेहमानों की लिस्ट को लेकर भी फैंस में काफी उत्साहित हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि बी टाउन के कौन-कौन से सेलिब्रिटीज इस शादी में शिरकत करने वाले हैं। हाल ही में बच्चन परिवार की बहू और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, सोनम और ऐश्वर्या की कोल्ड वॉर तो जगजाहिर है। ऐसे में ऐश्वर्या का इस स्टार वेडिंग में आना काफी मुश्किल सा ही लग रहा है।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनम की मम्मी सुनीत कपूर की मुलाकात ऐश्वर्या से डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी की रिसेप्शन पार्टी में हुई थी। इस दौरान सुनीता ने ऐश्वर्या से व्यक्तिगत रूप से बेटी की शादी में आने का न्यौता दिया था। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सोनम कपूर ने खुद ऐश्वर्या को फोन कर शादी में आने का न्यौता दिया है। कुछ मिनट हुई इस बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने सोनम के इस न्यौते को काफी खुशी से स्वीकार भी किया है। जहां ऐश्वर्या- अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा को सोनम ने खुद न्यौता दिया है वहीं महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने शादी में आने के लिए इंवाइट किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की क्या ऐश्वर्या सोनम की पुरानी बातों को भुलाकर वाकई शादी में आती हैं या नहीं।
बता दें 2009 में ऐश्वर्या राय ने सोनम के साथ रेड कार्पेट पर एक साथ जाने से मना कर दिया। यह विवाद यही नहीं सुलझा इसके बाद सोनम ने मिल वर्ल्ड ऐश्वर्या को ‘आंटी’ बोल दिया था। यह बात ऐश्वर्या को बिल्कुल पसंद नही आई थी। तभी से ही इन दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे। कई ज्वैलरी ब्रांड और कांन्स में दोनों एक्ट्रेसेस की कोल्ड वॉर देखने को मिली। सोनम कई मौकों पर बोलते नजर आईं लेकिन ऐश्वर्या ने इन सारे मौकों पर चुप्पी बनाए रखी।
Bollywood Tadka