नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वहां की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दी हैं। आइसलैंड के राष्ट्रपति महामहिम श्री गुडनी जोहांसन को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘सरकार की तरफ से, भारत के नागरिकों और मेरी तरफ से यह बेहद खुशी की बात है कि आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं आपको और आइसलैंड की जनता को शुभकामनाएं दे रहा हूं।
भारत और आइसलैंड के आपसी रिश्तें साझा हितों और साझा मूल्यों पर आधारित है और मुझे उम्मीद कि दोनों देशों के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर आने वाले वर्षों में हम साथ-साथ काम जारी रखेंगे तथा इन रिश्तों में और गहराई आएगी।
इस अवसर पर मैं आपको, आपके अच्छे स्वाथ्य तथा आइसलैंड के लोगों के लगातार विकास और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’