दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): दार्जीलिंग के मिरिक उप मंडल में लोक निर्माण विभाग के बंगले के द्वार के निकट आईईडी धमाका हुआ। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बीती रात हुए धमाके में कोई घायल नहीं हुआ।
तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं मंत्री गौतम देब ने कहा, ‘‘आईईडी विस्फोट लोगों में डर पैदा करने के लिये किया गया था ताकि बंद को दोबारा शुरू किया जा सके। लेकिन मिरिक के लोग इतने साहसी हैं कि वे बंद का विरोध कर सकें और दुकानें खोल सकें।’’ पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद का आज 85वां दिन है।
बंद के करीब तीन महीने बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की धमकियों को चुनौती देते हुए दार्जीलिंग में बुधवार को काफी संख्या में दुकानें खोली गयी थीं।
पर्वतीय क्षेत्र के मिरिक और कुर्सियांग उप मंडल में दुकानें एवं बाजार खोले जाने के दो दिन बाद यह घटना हुई।