लखनऊ। उत्तर प्रदेष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज निदेषक नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमे निदेषालय कि तरफ से अपर निदेशक मानपाल सिंह व अन्य अधिकारीगण उअप्स्थित रहे। बैठक में निदेषक के समक्ष संघ के प्रतिनिधियों ने समस्याएं एवं सुझाव रखें। निदेषक के प्रतिनिधि मण्डल को समस्याओं के निस्तारण एवं सुझाव पर विचार करने का आष्वासन दिया।बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिओम सिंह, महामंत्री विवेक कुमार, प्रांतीय प्रचार मंत्री अमित शुक्ला , मण्डल सचिव मुरादाबाद महिपाल सिंह, जनपद अध्यक्षलखनऊ रवि सिंह ने कार्यदेशक, अनुदेषक सम्बंधित समस्या, सुझाव रखे।
संघ की ओर से वर्ष 2024 में प्रकाशित अनुदेशक संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर सभी सम्बंधित से अवलोकन कराया जाना तथा 2016 बैच के अनुदेशकों के ज्येष्ठता का आधार (चयन सूची जिसमे प्राप्तांक अंकित हो) का सार्वजनिक किया जाना की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट में 2498 भर्ती पर चल रहे केस की अंतिम सुनवाई जो 09 सितंबर 2024 वाले सप्ताह में होनी है उसमें विभाग की तरफ से भी एक सीनियर वकील को भेजे जाने और चयन वर्ष 2024- 25 तक के रिक्त पदों का आगणन कर कार्यदेशक तथा प्रधानाचार्य श्रेणी-02 के पदों पर षीघ्र पदोन्नतियां करने की मांग की गई। भारत सरकार के दिषा निर्देषानुसार विभाग में कार्यरत अतिथिवक्ताओं को बेसिक का 2/3 मानदेय निर्धारित करने, बाल्य देखभाल अवकाष स्वीकृती हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने की समय सीमा जो 06 सप्ताह से कम तथा आवेदन पत्र का प्रारूप और संलग्नकों की सूची जारी की जाय जिससे की इस व्यवस्था का लाभ संबंधित कार्मिक को ससमय मिल सके। 04 प्रतिशत आरक्षित दिव्यांग कोटे के तहतषीघ्र पदोन्नतियां , अनुदेषकों, कार्यदेषकों की लंबित एसीपी षीघ्र स्वीकृत करन का आग्रह भी संध प्रतिनिधियों ने निदेशक से किया। इसके अलावा संध प्रतिनिधियो ने महत्वपूर्ण मामले जैसे शसनादेश से आच्छादित कार्मिकों को पुरानी पेंषन व्यवस्था का लाभ मिलना, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित कार्मिकों की तैनाती संबंधित मामलों पर निदेषक से प्रथक से वार्ता करने हेतु समय मांगा गाया। उपरोक्त सभी मांगों ,सुझावों पर निदेषक द्वारा षीघ्र एवं समयबद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।