ऋषिकेश: कम्युनिटी सेंटर ,आईडीपीएल ऋषिकेश में आयोजित संस्कार एकेडमी के वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा किया गया
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में तभी ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं जब संस्थान एवं गुरुओं द्वारा बताए गए सफलता के मंत्र को अपनाकर उस दिशा में कदम आगे बढ़ाएं ।उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर संस्कार एकेडमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं और अतिथियों को बांधे रखा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावक की सबसे बड़ी भूमिका होती है अभिभावक ही अपने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं एवं बच्चों के प्रतिभाग करने की यही आदत उन्हें भविष्य में सफलता देती है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ,सभासद विकास तेवतिया ,सभासद अशोक पासवान ,कमला प्रसाद भट्ट ,इलाचंद्र जोशी ,प्रधानाचार्य भावना शर्मा ,अंजू रस्तोगी ,अशोक रस्तोगी ,प्रबंधक संस्कार एकेडमी सत्येंद्र शर्मा ,रविंद्र धीमान ,पूजा भट्ट संचालक एवं स्कूल के छात्र अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित थे।