नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण से बाहर हो गए हैं। हेमस्ट्रिंग के कारण दीपक दो हफ्तों के लिए मैदान से दूरहैं। चाहर को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि चाहर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। यह इंजरी उन्हें पूर्व में भी हो चुकी है। अब वो कुछ हफ्तों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। जो टीम के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पिता की मौत के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटे तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी वापस आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि चाहर ने आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैच खेले हैं। इस दौरान चाहर ने 25.50 की औसत से 6 विकेट झटके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। चेन्नई की टीम 30 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार