देहरादून: आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के तत्ववाधान में राजपुर रोड़ स्थित होटल इंद्रलोक में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीआईसीआई के कर्मचारी व निवेशक मौजूद थे। कार्यशाला में लोगों को प्ररेणात्मक, प्रेरक, कौशल विकास और वित्त उन्मुख प्रशिक्षण की बारीकियां सिखाई गयी।
कार्यशाला में कनक जैन एक सलाहकार के रूप में मौजूद थे जो एक लेखक, कोच और ट्रेनर भी हैं। कनक एक गंभीर प्रशिक्षक के साथ-साथ कई कंपनियों में परामर्शदाता प्रशिक्षण उन्मुख कार्यक्रमों के लिए मास्टर आॅफ सेरीमोनी की भूमिका में भी रहते हैं।
कार्यशाला में कनक ने लोगों को बताया कि किस तरह से आप तनाव से दूर रह सकते हो और अपनी रोजमरा की जिंदगी को आसान बना सकते हो। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लोगों को खेल के माध्यम से छोटी-छोटी बातों को परखते हुए तनाव मुक्त रहना सीखाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि हम अपने हस्तलिपि में सुधार करें तो निश्चित ही इससे हमारे व्यक्त्तिव विकास में सुधार आयेगा। और धीरे-धीरे हमारी दिनचर्या भी अच्छी हो जायेगी। यह एक लम्बी प्रक्रिया है परन्तु निरन्तर प्रयास करने से इसमें सफलता प्राप्त हो सकती है।
कार्यशाला में आये हुए लोगों ने वित्तीय नियोजन के बारे में जाना। कनक ने कहा कि मेरे लिए प्रशिक्षण एक जुनून और जीवन का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि मेरा मिशन वित्तीय नियोजन, साक्षरता और शिक्षा के माध्यम से कम से कम एक मानव जाति के विकास को सुनिश्चित करना है।