आईसीसी ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 13 जनवरी को होगी। तीन बार के चैंपियन भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में एक दूसरे से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 13 जनवरी को होगी और समापन तीन फरवरी को होगा। न्यूजीलैंड के 4 शहरों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और यह टूर्नामेंट 22 दिनों तक चलेगा। सोलह टीमों को न्यूजीलैंड के चार शहरों क्राइस्टचर्च, क्वींसटाउन, टाउरंगा और वांगारेइ में अपने अपने मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी को होगा और फाइनल 3 फरवरी को खेला जाएगा।
चार ग्रुपों में 16 टीमें
टूर्नामेंट में भाग लेनी वाली 16 टीमों को चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है। जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पूर्व एशिया प्रशांत क्वालीफायर पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप ए में चैंपियन वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और केन्या की टीम है। वहीं ग्रुप सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामीबिया की टीम है। पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड हैं ग्रुप डी में है।
इस मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत का सामना अभ्यास मैचों में नौ जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और 11 जनवरी को केन्या में होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी जबकि बाकी आठ टीमें प्लेट चैंपियनशिप के लिए भिड़ेगीं।