आईसीसी द्वारा वनडे की ताज़ा रैंकिंग ज़ारी कर दी गई है। एकदिवसीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बरक़रार हैं। कोहली के बाद वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं। जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और उनके बाद इंग्लैंड के जो रुट और पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आता है। कोहली और वार्नर के बीच 12 अंकों का फ़र्क है।
कोहली के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह रैंकिंग अच्छी खबर लेकर आई। वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में 2 अर्द्धशतक जड़ने वाले धोनी ने वनडे रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई है। अब वो रैंकिंग में 12वें पायदान पर मौजूद हैं। रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे को भी काफी फायदा मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रनों का अम्बार लगाने वाले रहाणे को 13 अंकों की बढ़त मिली है और वो अब 23वें स्थान पर काबिज़ हैं।
बल्लेबाज़ों की सूची में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला है लेकिन गेंदबाज़ों और ऑलराउंडरों की टॉप 10 रैंकिंग में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। भारत के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपने हालिया अच्छे प्रदर्शन के कारण 22 अंकों का फायदा हुआ है और अब वो ऑलराउंडर्स की सूची में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। जबकि इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा 240 अंको के साथ 13वें नंबर पर मौजूद हैं। गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड जबकि ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बांग्लादेश के साकिब अल हसन पहले पायदान पर काबिज़ हैं।