शबनम इस्माइल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरआत की।
पाकिस्तान ने इससे पहले पहली बार विश्व कप में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह गेंद पहले सात विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका को लिजेल ली (60) और लारा वोलवाडर्ट (52) ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर बेहतरीन शुरआत दिलाई लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए विरोधी टीम का स्कोर सात विकेट पर 177 रन कर दिया।
शबनम (नाबाद 22) और सुने लुस (नाबाद 15) ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 30 रन की अटूट साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी।
पाकिस्तान की ओर से सादिया यूसुफ ने दो जबकि सना मीर और बिसमाह माहरूफ ने एक-एक विकेट चटकाया।
पाकिस्तान ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान की 101 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 206 रन बनाए जो विश्व कप मुकाबले में उसका शीर्ष स्कोर है। नाहिदा के अलावा पाकिस्तान की कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू पाई। निचले क्रम में असमाविया इकबाल ने 27 जबकि नैन अबीदी ने 22 रन की पारी खेली। नाहिदा और नैन ने चौथे विकेट के लिए 63 रन भी जोड़े जो मैच की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही।