हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड तूफानी शतक (171 नाबाद) के दम पर भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत का सामना अब रविवार को इंग्लैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर एलेक्स ब्लैकवेल ने 90 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन ये भी कंगारूओं को जीत नहीं दिला सकी। भारत ने 42-42 ओवरों के इस मैच में धीमी शुरुआत के बाद 4 विकेट पर 281 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 42 अोवरों में 245 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लेकवैल ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ो की हालत खस्ता कर दी थी। लेकिन दीप्ति शर्मा ने उनका विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। बता दें कि भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम साल 2005 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही जब शिखा पांडे ने मूनी (1) को चलता किया तो झूलन गोस्वामी ने कप्तान मेग लैनिंग (0) को पैवेलियन लौटा दिया। बोल्टन (14) को दीप्ति शर्मा ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाकर लपका। 21/3 की नाजुक स्थिति के बाद एलिस विलानी ने 13 चौकों की मदद से 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। राजेश्वरी ने विलानी को आउट किया तो शिखा ने एलिस पैरी (38) को आउट कर भारत की जीत तय कर दी। आस्ट्रेलिया की सारी उम्मीदें टूट जाने के बाद एलेक्स ब्लैकवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय खेमें को सकते में डाल दिए। ब्लैकवेल ने मात्र 36 गेंदों में पचासा जड़ अपने बुलंद इरादों का इज़हार किया। एक समय पर बड़ी जीत की उम्मीद कर रही भारतीय टीम के हौंसलों पर एलेक्स पूरे तरीके से भारी रहीं। आखिकार दीप्ति शर्मा ने ब्लैकवेल क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके साथ ही भारत ने फाइनल का टिकट हासिल किया। ब्लैकवेल 90 रन बनाकर आउट पवेलियन लौंटी।
9 comments