लखनऊ: दिनांक 12 फरवरी, 2015, आई0ए0एस0 वीक के प्रथम दिवस पर यहां राजभवन काॅलोनी स्थित सिविल
सर्विसेज इंस्टीट्यूट में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा एवं बच्चों की क्विज प्रतियोगिता तथा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करके सबको मंत्रमुग्ध किया। प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन, यूपी डेस्को के एम0डी0 श्री आर0के0 सिंह, प्रमुख सचिव उद्यान श्री दीपक त्रिवेदी एवं मत्स्य निदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह, प्रमुख सचिव समन्वय श्री राजन शुक्ला, सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्रीमती लीना जौहरी, परियोजना निदेशक श्रीमती शीतल वर्मा, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजीव मित्तल एवं उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश मेश्राम के मार्ग निर्देशन में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आई0ए0एस0 वीक-2015 में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं में सुश्री पूर्वी कुलश्रेष्ठ को प्रथम, श्री पवन कुमार को द्वितीय, श्री आदर्श सिंह को तृतीय तथा श्री ऋृत्विक विसेन एवं अरविन्द कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदत्त किया गया। माॅन्यूमेंट्स आर्कीटेक्चर एण्ड हेरीटेज प्रतियोगिता में श्री आलोक कुमार को प्रथम, सुश्री शीतल वर्मा को द्वितीय, श्री प्रतिम दास को तृतीय तथा श्री आलोक कुमार एवं ऋत्विक विसेन को सांत्वना पुरस्कार मिला। आर्ट्स एण्ड कल्चर में ऋत्विक विसेन को प्रथम, सुश्री ऋचा सिह को द्वितीय, डाॅ0 वंदना सहगल को तृतीय तथा श्री पवन कुमार एवं श्री विशाक जी को सांत्वना पुरस्कार मिला। नेचर एण्ड वाइल्ड लाइफ में श्री ऋत्विक विसेन को प्रथम, श्री संजय कुमार को द्वितीय, सुश्री अनिता सी. मेश्राम को तृतीय, श्री अमृत अभिजात एवं श्री पवन कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। लैण्डस्केप फोटो प्रतियोगिता में डाॅ0 वंदना सहगल को प्रथम, सुश्री अनीता सी मेश्राम को द्वितीय एवं श्री भुवनेश कुमार को तृतीय तथा श्री विशाक जी एवं श्री अमृत अभिजात को सांत्वना पुरस्कार मिला। एब्स्ट्रैक्ट फोटो प्रतियोगिता में श्री अरविन्द कुमार को प्रथम, श्री सानवी हरिओम को द्वितीय एवं डाॅ0 वंदना सहगल को
तृतीय तथा श्री ऋत्विक विसेन एवं श्री मु0 शहाबुद्दीन को सांत्वना पुरस्कार प्रदत्त किया गया। मूड्स एण्ड मोमेंट्स प्रतियोगिता में श्री अरविन्द कुमार को प्रथम, श्री ऋत्विक विसेन को द्वितीय एवं श्री पवन कुमार को तृतीय तथा श्री आलोक कुमार एवं श्री सुरेन्द्र सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदत्त किया गया। बच्चों की कक्षा-1 से 5 तक की क्विज प्रतियोगिता में कु0 सांघवी को प्रथम, आर्नव को द्वितीय तथा नन्दिका को तृतीय स्थान मिला और कक्षा-6 से 12 तक के बच्चों में आर्यक एवं ऋषभ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आई0ए0एस0 अधिकारियों में श्री कुश वर्मा तथा श्री भुवनेश कुमार को प्रथम, श्री आलोक कुमार तथा श्री धीरज साहू को द्वितीय तथा श्रीमती मालविका एवं प्रीती यादव को तृतीय स्थान मिला।
रंगोली प्रतियोगिता में श्रीमती फरजना शहाबुद्दीन को प्रथम एवं मालविका हरिओम को द्वितीय तथा स्मिता सक्सेना को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पुष्प सज्जा में प्रथम श्रेणी की सिंगल स्पेसिज
वर्ग में प्रमुख सचिव श्री राजन शुक्ला की माताश्री श्रीमती इन्दिरा शुक्ला को प्रथम पुरस्कार एवं श्रीमती नीलम शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार प्रदत्त किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री जावेद
उस्मानी द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आई0ए0एस0 एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
11 comments