गाजियाबाद: रात्रि में क्राइम ब्राँच टीम व थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वृंदावन ग्रीन अपार्टमेंट फ्लैट न0-1020 राजेन्द्र नगर से आई0पी0एल0 मैच पर सट्टा लगाते 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 12000 रूपए, 01 एल0सी0डी0, 01 लैपटॉप, 01 वाई-फाई मॉडेम ,02 अदद कैलकुलेटर, 03 अदद चार्जर, मोबाइल, 01 सेटटॉप बॉक्स, 15 मोबाइल, 08 नोट बुक बरामद हुई ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि आई0पी0एल0 क्रिकेट सीरीज खेलने के लिये एक लाईन होती है, जिसे 3000 रूपये में आई0पी0एल0 क्रिकेट सीरीज के एजेन्ट कोई भी व्यक्ति इसको ले सकता है, जो मोबाइल पर लगातार आई0पी0एल0 क्रिकेट सिरीज सट्टे का भाव बताती है। एक ग्रुप बनाकर एक जगह बैठ जाते हैं वहाॅ पर एल0सी0डी0, लैपटाॅप व रिकार्डिगं करने वाले मोबाइल फोनों की जरूरत होती है। लोगों का ग्रुप जो बुक्की के नाम से जाना जाता है। अपने जान पहचान वाले लोगों जो सट्टा खेलने के इच्छुक होते हैं, उन सबको अपना एक मोबाइल नम्बर सभी को उपलब्ध करा देते हैं।
इस संबंध में थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पारस नारंग पुत्र गुलशन नारंग निवासी म0न0 जी-20 प्प्दक फ्लोर दिलशाद कॉलोनी थाना सीमापुरी दिल्ली।
2. अंशुल जैन पुत्र बाबूराम जैन निवासी 10/328 बस स्टैंड थाना बड़ौत जनपद बागपत।
3. अमरीश मित्तल पुत्र राजेश मित्तल निवासी गली न0-5 मौ0 रेलपार थाना कोतवाली जनपद शामली।
4. अशोक कुमार पुत्र सेवाराम निवासी सै 20 एफ 136 थाना सै0 20 नोएडा।
5. विपिन गोयल पुत्र किशन गोयल निवासी डी
60 दिलशाद कॉलोनी थाना सीमापुरी दिल्ली।
बरामदगी
1. 12000 रूपए
2. 01 एल0सी0डी0
3. 01 लैपटॉप
4. 01 वाई-फाई मॉडेम
5. 02 अदद कैलकुलेटर
6. 03 अदद चार्जर मोबाइल
7. 01 सेटटॉप बॉक्स
8. 15 मोबाइल
9. 08 नोट बुक