ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 मैचों की वनडे सिरीज़ पर 3-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद बाक़ी दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में जहां स्पिनर अक्षर पटेल की वापसी हुई है वहीं रविंद्र जडेजा को बाहर रखा गया है। ग़ौरतलब है कि जडेजा पहले तीन मैचों के लिए टीम में नहीं थे लेकिन पटेल के घायल होने की वजह से उन्हें टीम में बुलाया गया था हालंकि उन्हें खिलाया नहीं गया था। चौथा वनडे बंगलुरु में 28 सितंबर को खेला जाएगा जबिक एक अक्टूबर को पांचवें और अंतिम वनडे मैच में नागपुर में होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अंजिक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल।