मुंबई: बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग से जुड़ी कुछ रोचक किस्से सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. बिग-बी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए दर्शकों के और करीब होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस बार ट्विटर पर उनके चर्चा में रहने का मुद्दा जरा हटके है. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर अपनी एक रुकी हुई फिल्म रिलीज करने का अनुरोध किया है. यह फिल्म पिछले काफी समय से रुकी हुई है और अभी तक रिलीज नहीं हो सकी है.
अमिताभ इन दिनों अपनी फिल्म ‘शूबाइट’ को लेकर चर्चा में बनए हुए हैं. दरसअल इसके पीछे इस फिल्म को रिलीज कराने को लेकर उनके द्वारा किया गया ट्वीट है जो चर्ता में बना हुआ है. अमिताभ ने ट्वीट कर कहा प्लीज…प्लीज…प्लीज.. यूटीवी ऐंड डिज्नी या जिसके भी पास यह फिल्म है… वॉर्नर्स या कोई और… इस फिल्म को अब जल्दी रिलीज कर दें. इसमे काफी मेहनत लगी है…क्रिएटिवटी का कत्ल मत कीजिए.’ इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें अमिताभ दाढ़ी और बाल बढ़ाए और कंधे पर बैग लिए सड़क किनारे खड़े हैं.
T 2753 – PLEASE .. PLEASE … PLEASE .. Utv & Disney , or whoever else has it .. Warners , whoever .. JUST RELEASE THIS FILM .. !! lot of hard labour been put in ..🙏🙏 don't KILL creativity !! pic.twitter.com/wSlpABMkx6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2018
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन कानूनी कारणों से इसे रिलीज नहीं किया जा सका है. अमिताभ की इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है. इस फिल्म में अमिताभ ने जॉन परेरा का किरदार निभाया है जो 60 साल की उम्र के बाद खुद को खोजने के लिए एक सफर पर निकल पड़ता है. इस फिल्म को ‘जॉनी वॉकर’ के नाम से बनाने की घोषणा पहले पर्सेप्ट पिक्चर कंपनी ने की थी, लेकिन जब फिल्म नहीं बन सकी तो डायरेक्टर शूजित सरकार यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पास लेकर गए और फिल्म का नाम बदल कर ‘शूबाइट’ कर दिया.
#AmitabhBachchan requests producers of his unreleased film to release the moviehttps://t.co/9Zpq4p1LBw@SrBachchan @deespeak @ShoojitSircar pic.twitter.com/3zjzrjS7bi
— Bollywood Bubble (@bollybubble) March 23, 2018
इसके बाद से ही यह फिल्म कानूनी विवाद में फंस गई और रिलीज नहीं हो पाई. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिमी शेरगिल, दिया मिर्जा और सारिका ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि फिल्म के पोस्टर को देखकर तो यही लगता है यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है. (India.com)