दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली की टीम के बचाव में उतरे हैं। धोनी ने चेन्नई में इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि टीम भले ही हार गई हो लेकिन इस सीरीज के कई सकारात्मक पहलू है जिसमें गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन सबसे ऊपर है। टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ”मैं कहूंगा कि आप सकारात्मक पहलू देखिये। टेस्ट मैच जीतने के लिये आपको 20 विकेट लेने होते हैं और हमने 20 विकेट लेकर दिखाए हैं। अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रॉ करने की सोचते है। टेस्ट मैच ड्रॉ करने के लिये आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा।”
धोनी ने कहा कि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि भारतीय गेंदबाज मैच में 20 विकेट ले रहे है जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं। उन्होंने कहा, ”आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। बड़ा सकारात्मक पहलू ये है कि हम 20 विकेट ले रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें।”
व्हाट्सएप्प ४ज़ी