नई दिल्ली: दिल्ली के 1600 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए बुधवार यानि आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों के अभिभावकों के पास 17 जनवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने तक का समय होगा। इस बार दाखिले में बच्चों की अपर एज लिमिट नहीं तय की गई है। हालांकि इस साल शुरुआत में हाईकोर्ट ने डायरेक्टोरेट ऑफ एजूकेशन के सुझाव पर एंट्री लेवल पर अपर एज लिमिट लगाए जाने की अनुमति दी थी।
दिल्ली के इन सभी प्राइवेट स्कूलों को 26 दिसंबर तक क्राइटेरिया और प्वाइंट्स डायरेक्टोरेट ऑफ एजूकेशन के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया था। अभिभावकों 27 दिसंबर से दाखिले का फॉर्म लेकर उसे 17 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। इस बार एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा। चुने गए छात्रों की पहली लिस्ट स्कूल 15 फरवरी और दूसरी 28 फरवरी को जारी करेंगे। अभिभावक द्वारा उठाए गए मुद्दों को 16-20 फरवरी के बीच सुलझाया जाएगा।
इस साल दिल्ली सरकार ने एडमिशन क्राइटेरिया में कोई बदलाव ना कर स्कूलों को अपने नियम बनाने की आजादी दी है। स्कूलों के प्रवेश के लिए 100 अंकों में दूरी, पहला बच्चा, लड़की और पूर्व छात्र शामिल होंगे।
एजूकेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि अपर एज लिमिट का आदेश अगले साल से मान्य होगा। अपर एज लिमिट को दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित किया था। इसमें कहा गया था कि नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 4 साल, किंडरगार्डन के लिए 5 साल और पहली कक्षा के लिए 6 साल होनी चाहिए। इसे प्रस्ताव को कोर्ट में चुनौती दी गई थी।