ऋषिकेश: आठवी इण्टर स्कूल राज्य कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया। ढालवाला, ऋषिकेश स्थित एक होटल मंे आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 300 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। दो दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन हरिद्वार, नैनीताल एवं देहरादून के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल से खिलाड़ी न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने खेल को बढ़वा देने के लिये कहा कि सरकार अपने स्तर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये कार्य कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि मैं स्वयं एक खिलाड़ी रहा हूं और खिलाड़ियों की भावनाओं को भलिभाॅति समझता हूं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को अन्र्तराष्ट्रीय खेल दिवस
29 अगस्त को विधान सभा में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये हम प्रयत्नशील हैं। इस अवसर पर प्रदेशभर से आये हुए खिलाड़ियों को ऋषिकेश आने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका ऋषिकेश के अध्यक्ष दीप शर्मा, प्रतियोगिता के आयोजक विश्वनाथ राजपूत, समाजसेवी मदन मोहन शर्मा, श्रीमती सरोज डिमरी, रवि कुमार जैन, वी0पी0 शर्मा, मुकेश जैन, उदयराज रावत, चन्द्र मोहन तिवारी, साक्षी चन्द्रा, व्यास जी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।