लखनऊ: 21 मई पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस के इस अवसर पर सभी केन्द्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी। गीत एवं नाटक प्रभाग क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा इस अवसर पर नाटक, नृत्य व गीत की प्रस्तुतियों द्वारा श्रोताओं को राष्ट्रीय एकता, सामप्रदायिक सद्भाव और आतंकवाद पर संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्भोधन में कहा कि आतंकवाद इस देश के नागरिकों के लिये एक नासूर है। इससे आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ती है और विकास व रोजगार का पहिया ठप पड़ जाता है। युवा वर्ग को खासतौर पर आतंकवाद के भटकाव से सचेत रहने की आवश्यकता है।