मुंबई: अपने रैप सॉन्ग लोगों को थिरकाने वाले बादशाह का एक और नया सॉन्ग आया है। जो बहुत ही कम समय में काफी फेमस हो गया है। बादशाह का नया सिंगल गाना ‘करे जा.’ सुपरहिट हो गया है। इस गाने को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने को मंगलवार को रिलीज किया गया था उसके बाद से कुछ ही देर में यह सॉन्ग लोगों के बीच काफी फेमस हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह ने अपने एक बयान में कहा कि, मैंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि मैं 2018 की शुरुआत में एल्बम ओ.एन.ई (Original Never Ends) का दूसरा सिंगल रिलीज करूंगा और यह पेश है। मैं रीयली में उम्मीद करता हूं कि आप सभी इस गाने का आनंद उठायेंगे। अभी तक नहीं सुना है तो सुनें। 2018 का पहला डांस नंबर।’
बादशाह ने ट्वीट किया था, ‘नया साल, नया माल, करे जा.चेक करो।’ इस गाने में जबरदस्त रैप है साथ ही इसके लिरिक्स में डबल मीनिंग भी है। हालांकि बादशाह ऐसे सॉन्ग के लिए नहीं जाने जाते है इसके बावजूद उन्होंने ऐसे लिरिक्स लिखे जो थोड़ा हैरान करने वाला है।
समाचार नामा