11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 बृजनन्दन राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना देते हुए: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के निर्देशानुसार प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे ‘हक मांगो अभियान’ के अन्तर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राज बब्बर- सांसद आज जनपद- कन्नौज के ग्राम सराय प्रयाग ब्लाक तालग्राम में आयोजित ‘‘हक मांगो’’ अभियान कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों से रूबरू हुए एवं उनकी समस्याओं को लेकर संवाद किया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर आयोजित चौपाल में किसानों एवं नौजवानों के मुद्दों पर चर्चा की।

इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ग्राम तारनपुरवा जाकर आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 बृजनन्दन राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी।

श्री हैदर ने बताया कि इसके उपरान्त चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं- जिसमंे आलू किसानों ने कहा कि आलू लागत से बहुत कम दाम में बिक रहा है। मंडियों में किसानों से अवैध मंडी शुल्क लिया जा रहा है, कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण के नाम पर किसानों को छला जा रहा है। किसानों ने कर्ज माफी के वादों को आज तक न पूरा किये जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। चौपाल में मौजूद नौजवानों ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद रोजगार न मिलने की बात दोहराई। बिजली न मिलने की बात सभी किसानों ने बतायी। जिस किसान की आत्महत्या से मृत्यु हुई है उसके तीन बेटियां हैं प्रशासन द्वारा 5 लाख मुआवजा देने के लिए कहा गया किन्तु अभी तक कुछ नहीं दिया गया है और किसान की आत्महत्या को पारिवारिक कलह का रूप देने में तुला हुआ है।

इस मौके पर श्री बब्बर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों और नौजवानों की पक्षधर रही है-किसान देश का अन्नदाता है, वह रोजगार नहीं करता- बल्कि देश का पेट भरता है। वह तथा उसका परिवार पूरी तरह सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। समर्थन मूल्य भी उसे नहीं मिल पा रहा है तथा वह अपना उत्पादन नोट बन्दी के वजह से बाजार में बेंचने में भी असमर्थ है। जी.एस.टी. के अन्तर्गत कृषि उत्पादन को भी रखा गया है, जो किसानों पर एक बड़ा बोझ है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती किसानों के लिए सबसे बड़ा बाधक है, जिससे मुख्य रूप से सिंचाई और अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नौजवानों को नौकरियां न मिलने से बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है जो चिन्ता का विषय है।

श्री हैदर ने बताया कि चौपाल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कन्नौज श्री विजय मिश्रा, श्री संतोष चतुर्वेदी पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष फरूखाबाद श्री मृत्यंजय शर्मा, श्री श्रोत गुप्ता, श्री राम भरोसे कमल, डा0 फिदा हुसैन मंसूरी, श्रीमती ऊषा दुबे, श्री कौशलेन्द्र यादव, श्री मुशीर एवं श्री सौरभ त्रिपाठी आदि कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कल दिनांक 30जुलाई को जनपद अम्बेडकरनगर पहुंचेंगे जहां ग्राम डोढ़ो(निकट -बसखारी), अम्बेडकरनगर में आयेाजित ‘‘हक मांगो’’ अभियान कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों से रूबरू होंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More