हाथरस: थाना कोतवाली हाथरस पर श्री राजपाल सिंह दिशावर एडवोकेट नि0 अजरोई थाना सासनी जनपद हाथरस में तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 09.06.2017 को सुशील यादव नि0 सराय मजरा महामई सलावतनगर थाना सिकन्दराऊ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की जालसाजी कर बनायी गयी आपत्तिजनक फोटो फेसबुक वाल पर पोस्ट की गयी है, जिससे उनकी भावना गम्भीर रूप से आहत हुयी है।
उक्त फोटो पर सुनील कुमार यादव नाम के व्यक्ति द्वारा कमंेट किया गया है, जिसमें अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने के लिये एक करोड़ रूपये देने की बात लिखी गयी है। उक्त कथन को सुशील यादव व एक अन्य सैय्द रहमन इलियास ने लाईक किया है।
उक्त सूचना पर थाना कोतवाली हाथरस पर मु0अ0स0ं 348/17 धारा 295/ 506/504 भादवि व 66, 66डी बनाम 1. सुशील यादव 2. सुनील कुमार यादव 3. सैय्द रहमन इलियास के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया है। दो टीमे गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
2 comments