16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर अशान्ति फैलाने वाले मुख्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी: थाना कोतवाली पर श्री शिवांगपुरी निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर ने सूचना दी कि वाह्टसअप पर लड़कियों और औरतों के साथ देवी-देवताओं के प्रति अत्याधिक नफरत व अश्लीलता वाले वायरल हुए वीडियो के संबंध में मु0अ0सं0 343/17 धारा 66ए(2), 66डी(2), 66डी(4) आईटी एक्ट वर्ष 2008 व 295क/193क भादंवि पंजीकृत कराया गया। विवेचना से तथ्य के आधार पर धारा 67 व 66ए आईटी एक्ट वर्ष 2000 व 505(2) भादंवि को तरमीम किया गया। जिसमें नामित अभियुक्त माज़ अहमद व प्रकाश में आये उसके साथी फैजल खाॅ थाना धौरहरा जनपद खीरी को दिनांक 02-03-17 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

दिनांक 02-03-2017 को प्रश्नगत प्रकरण में बाजार बन्द कराने के दौरान रेमण्ड शोरूम के पास रवि व सचिन को गोली लगी, जिसके संबंध में श्री अमित कुमार मिश्र पुत्र अवधेश कुमार निवासी जानकीपुरम, लखनऊ की तहरीर पर मु0अ0सं0 347/17 धारा 147/148/149/307 /504 भादंवि बनाम नसीम रेमण्ड शोरूम का मालिक आदि 7-8 व्यक्ति नामपता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

रवि पुत्र प्रियम विश्वकर्मा निवासी राजापुर थाना कोतवाली सदर को हाथ में एवं सचिन पुत्र राम सनेही निवासी मो0 बल्देवनगर, कोतवाली सदर को पेट में गोली लगी थी। जिसमें से सचिन को जिला अस्पताल, खीरी से प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात् बेहतर उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया।

शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका में 1-विनोद गुप्पा, 2-मनीष, 3-सचिन, व 4-नसीम को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद खीरी के अतिरिक्त जनपद सीतापुर व लखनऊ से पुलिस बल एवं एक कम्पनी पी0ए0सी0 लगायी गयी है तथा अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में इण्टरनेट सेवायें अस्थायी रूप से प्रतिबन्धित की गयी।

जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शान्ति समिति की बैठक की गयी। जिसमें दोनों पक्षों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी, जिसके उपरान्त दोनों पक्षों द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने का आश्वासन दिया गया। वर्तमान में स्थिति नियन्त्रण में है। सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-माज़ अहमद निवासी मो0 महराजनगर थाना कोतवाली जनपद खीरी।
2-फैजल खाॅ निवासी मो0 बाजार वार्ड थाना धौरहरा जनपद खीरी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More