देहरादून: प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त को, विगत कई दिनों से निरन्तर आबकारी विभाग से सम्बन्धित शिकायतें मिलने पर प्रकाश पन्त, मंत्री द्वारा आयुक्त आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उनके अचानक निरीक्षण पर आयुक्त आबकारी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश श्री पंत द्वारा सचिव आबकारी को दिये गये। उपस्थिति पंजिका की अद्यतन स्थिति प्राप्त न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान आबकारी मंत्री ने कतिपय अधिकारियों के बन्द कक्षों में ए0सी0 चलने को अपव्यय मानते हुए गम्भीरता से लिया, और इस प्रकार की कृत्य पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए ऐसा न करने की चेतावनी दी। उन्होंने आबकारी विभाग से जारी होलोग्राम से सम्बन्धित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया कि सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव विधिवत् रूप से नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी होलोग्राम दूसरे स्थान पर पाये जाने के मामले में मंत्री ने अधिकारियों की एक टीम को मौके पर 18 मई 2017 को भेजने का निर्देश दिया तथा सम्बन्धित रिपोर्ट शीघ्र उनके समक्ष रखने के निर्देश दिये। श्री पंत ने सम्बन्धित अधिकारी को भविष्य में इन पत्रावलियों का रख-रखाव विधिवत रूप से किये जाने के सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के द्वौरान मंत्री द्वारा कार्यालय की पत्रावलियों का उचित रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मंत्री ने विभाग द्वारा जारी की जाने वाली लाईसेंसिंग प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया जिसमें कई लाईसेंसों के नवीनीकरण की फाईलें पिछले साल से प्रतीक्षासूची में पाई जिस पर आबकारी मंत्री ने कड़ा रोष प्रकट किया और शीघ्र ही सभी तरह के लाईसेंसो के नवीनकरण का निर्देश दिया।
उन्होंने सचिव आबकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को उपरोक्त कार्रवाई यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये तथा उपस्थित कार्मिकों को चेतावनी दी कि भविष्य में होने वाले उनके आकस्मिक निरीक्षण में इस प्रकार की खामियों पर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।