नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय ने राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य/आयुष मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन का नई दिल्लीमें आयोजन किया है। इसका उद्घाटन आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद यशो नायक करेंगे। इस एकदिन के सम्मेलन में सभी राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों को आयुष क्षेत्र के विकास के लिए एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा। इस सम्मेलन में राज्यों के आयुष/स्वास्थ्य मंत्रियों/सचिवों और अधिकारियोंके साथ-साथ आयुष मंत्रालय के अधिकारी एवं आयुष संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य आयुष के प्रचार और मुख्यधारा के साथ जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना है, और साथही पिछले दो वर्षों के दौरान हुई प्रगति और विकास की जानकारी लेना भी है। इस सम्मेलन का उद्देश्य देश केस्वास्थ्य में आयुष प्रणालियों को कैसे आगे लाना है, इस बारे में भी विचार करना है। इसके साथ आयुषप्रणालियों की स्वीकृति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी तेजी बढ़ रही है।
मंत्रालय स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए आयुष पद्धति को पसंदीदा, सस्ती, सुरक्षित और विश्वसनीयसमाधान के रूप में लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस सम्मेलन के जरिए राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशोंके साथ समन्वय को सुव्यवस्थित करने की उम्मीद है ताकि देश में बेहतर और किफायती स्वास्थ्य कोसुनिश्चित किया जा सके।
10 comments