आगरा: थाना शमशाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा चैराहे पर थाना शमशाबाद पर तैनात आरक्षी श्री अजय यादव की अपाचे मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर सरकारी पिस्टल लूट ली गयी थी जिसके संबंध में थाना शमशाबाद पर मु0अ0सं0 85/17 धारा 302/394 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थी।
दिनांक 17-04-2017 को सायं थाना शमशाबाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को निबोहरा-शमशाबाद रोड पर तिवरिया के पास मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूटी गयी सरकारी पिस्टल 9 एमएम व 8 कारतूस व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 05-04-17 को तीनों अभियुक्त शमशाबाद बाईपास पर लूट के इरादे से खड़े थे, तो आरक्षी अजय यादव को शक होने पर अभियुक्त रंजीत ठाकुर को बैठा लिया। इसी बीच उनके दो साथी देवी सिंह उर्फ देवा और योगेश उर्फ खन्ना भी आ गये और आरक्षी को पीछे से पकड़ लिया। आरक्षी ने अपनी सरकारी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ फायर कर दिया जिससे योगेश खन्ना के बांये हाथ के पंजे पर लगी और तीनों बदमाशों ने आरक्षी अजय को पकड़ लिया। देवी सिंह उर्फ देवा ने अपनी 32 बोर की पिस्टल से अजय यादव के सीने पर गोली मार दी और उसकी सरकारी पिस्टल लूट लिये थे। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद आगरा के विभिन्न थानों में हत्या व लूट के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
इस संबंध में थाना शमशाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया । पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को 50,000 रूपये पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रंजीत ठाकुर निवासी समोना थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान।
2-योगेश उर्फ खन्ना निवासी खारपुरा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान ।
3-देवी सिंह उर्फ देवा निवासी नयाबास थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल
2-लूटी गयी सरकारी 9 एमएम पिस्टल व 8 कारतूस
3-हत्या में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल
4-एक तमंचा 315 बोर