लखनऊ: 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ आर0टी0सी0 में आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों में से 213 उत्तीर्ण रिक्रूटों की दीक्षान्त परेड का आयोजन वाहिनी परिसर के परेड ग्राउण्ड पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रषान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश द्वारा मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। यह रिक्रूट आरक्षी ना0पु0 जनपद रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर नगर व कानपुर देहात से 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ आर0टीसी0 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आगमन किये थे। दीक्षान्त परेड के प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी रोहित वर्मा, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अमन राव व तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी सुरेश कुमार यादव रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 35वीं वाहिनी पीएसी, आर0टी0सी0 में प्रशिक्षण प्राप्त रिक्रूटों को अपना आषीर्वचन दिये गये एवं अपने कर्तव्य अवधि के दौरान प्रत्येक पीड़ित एवं अच्छे व सच्चे नागरिकों की सुरक्षा एवं उनकी सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया तदोपरान्त सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट आरक्षी जितेन्द्र कुमार एवं अन्य रिक्रूट आरक्षी, जिनके द्वारा परीक्षा व प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्षन किया गया को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वीजोन, श्री एस0के0 भगत पुलिस महानिरीक्षक, श्री नवनीत सिकेरा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन, श्रीमती अर्पणा कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, श्री प्रवीण कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ, डा0 राकेष सिंह सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, श्री सालिक राम सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी व श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी उपसेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।