अगर आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए मौका है। आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 526 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 7 दिसंबर है।
कुल पद : 526
आरबीआई के अनुसार राज्यवार वैकेंसी:
1. अहमदाबाद: 39 पोस्ट
2. बेंगलुरु: 58 पोस्ट
3. भोपाल: 45 पोस्ट
4. चंडीगढ़ और शिमला: 47 पोस्ट
5. चेन्नई: 10 पोस्ट
6. गुवाहाटी: 10 पोस्ट
7. हैदराबाद: 27 पोस्ट
8. जम्मू: 19 पोस्ट
9. लखनऊ: 13 पोस्ट
10. कोलकाता: 10 पोस्ट
11. मुंबई, नवी मुंबई और पणजी: 165 पोस्ट
12. नागपुर: 09 पोस्ट
13. नई दिल्ली: 27 पोस्ट
14 तिरुवनंतपुरम: 47 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा (एसएससी/मैट्रिक) पास होना चाहिए, साथ ही उसे भर्ती कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा : 01 नवंबर 2017 को न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपए शुल्क है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ ईएक्ससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए शुल्क है।
आवेदन : उम्मीदवार 17 नवंबर 2017 से 07 दिसंबर 2017 तक आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
9 comments