मुंबई: इस साल पाकिस्तान की सुपरस्टार माहिरा खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में नजर आई थीं। माहिरा खान ने बॉलीवुड में भले इस साल डेब्यू किया लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग भारत में अच्छी खासी पहले से थी और इसका कारण था हमसफर जैसा हिट टेलीविजन शो जो भारत में भी काफी पॉपुलर हुआ था। माहिरा खान ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि “शाहरुख खान, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ काम करना बेहद शानदार रहा। हम सबसे ऊपर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें साथ ला दिया।फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इसमें खुश हुई।”
उनके इस बयान के बाद रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने माहिरा खान का सपोर्ट किया है।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “कहीं ना कहीं हम सबने माहिरा खान के साथ गलत किया है।हमारे लोग भूल गए कि वो कलाकार हैं दुश्मन नहीं।माहिरा खान आप बहुत ही अच्छी है और रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। ”
आपको बता दें कि उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से बैन कर दिया गया। इसके बाद फवाद खान और माहिरा खान को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी।
FB