लखनऊ: दिनांक 19 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक क्षेत्रफल एवं आलू उत्पादन का प्रदेश है। यहां 120 लाख से 135 लाख मै0 टन आलू का उत्पादन होता है। उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
यह जानकारी आज विधान सभा में उद्यान मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने सदस्य डाॅ0 धर्मपाल सिंह द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रचलित बाजार भाव के अधिक होने के कारण प्रदेश में आलू बीज की मांग में गुणात्मक वृद्धि हुई है, जिसके कारण मांग के अनुरूप आलू बीज उपलब्ध कराये जाने में कठिनाई हुई।
श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये ब्रीडर आलू बीज को सम्बर्द्धित कराकर कृषकों को आधारित श्रेणी के आलू बीज अग्रेतर श्रेणी में आलू बीज उत्पादन हेतु वितरित किये जाने की कार्ययोजना विगत वर्षों से क्रियान्वित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आलू विकास नीति-2014 के अंतर्गत कृषक प्रक्षेत्रों पर उत्पादित आधारित द्वितीय श्रेणी के बीजों को भी भारत सरकार की संस्था एन0एच0आर0डी0एफ0 के माध्यम से क्रय करके उसे अन्य कृषकों को भी निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है।
6 comments