Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जम्मू कश्मीर को शहरी विकास का आश्वासन दिया

HUA Minister Shri Hardeep Singh Puri assures J & K of support in urban sector
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जम्मू कश्मीर की सरकार और वहां के लोगों को शहरी विकास के सभी मामलों में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। जम्मू कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने श्री हरदीप सिंह पुरी  से भेंट की और राज्य से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने राज्य के शहरी क्षेत्र की परियोजनाओँ की प्रगति और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया।

डॉ. निर्मल सिंह ने तावी नदी के 4.5 किलोमीटर लंबे तट को साबरमती नदी तट विकास के तर्ज पर विकसित करने, जेएनएनयूआरएम योजना के तहत ग्रेटर जम्मू के सीवर परियोजना को पूरा करने, कटरा और उधमपुर को अटल मिशन में शामिल करने तथा एएमआरयूटी (अमृत) योजना के तहत मूलभूत संरचना विकास करने का अनुरोध किया।

उप-मुख्यमंत्री ने श्री पुरी को जेएनएनयूआरएम योजना के तहत स्वीकृत श्रीनगर सीवेज परियोजना की प्रगति की जानकारी दी।

श्री पुरी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत जम्मू के नदी तट विकास के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया। श्री पुरी ने एनबीसीसी को जम्मू में सीवर परियोजना के कार्य को पुनः प्रारंभ करने का आदेश दिया। अमृत योजना में 500 शहरों का शामिल किया गया है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि संभव होगा तो राज्य के दो अन्य शहरों को भी इस योजना में भी शामिल किया जाएगा।

श्री पुरी ने जम्मू कश्मीर के लिए स्वीकृत परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने के लिए सुझाव दिया। उन्होंने राज्य में अटल मिशन के तहत 1.08 लाख घरों को जल आपूर्ति की योजना की जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से 26 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में भेंट की।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More