मुंबई: गायिका आशा भोसले तीन अक्टूबर को दिल्ली स्थित मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. मशहूर गायिका की मोम की प्रतिमा यहां मैडम तुसाद संग्रहालय के बॉलीवुड संगीत जोन में लगेगी. एक बयान के अनुसार, इस मोम की प्रतिमा को बनाने के लिए 150 से अधिक नापों और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
मर्लिन एंटरटेंमेंट्स द्वारा इस संग्रहालय का प्रबंधन किया जा रहा है. दिल्ली स्थित मैडम तुसाद में खेल, सिनेमा, राजनीति, इतिहास और संगीत जगत की 50 से अधिक शख्सियतों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.
भारत के पहले प्रतिष्ठित वैक्स संग्रहालय मैडम तुसाद के दरवाजे 1 दिसम्बर से खुलेंगे. यह संग्रहालय राजधानी के केंद्र में स्थित कनॉट प्लेस इलाके की प्रतिष्ठित रीगल बिल्डिंग में बना है.
इस आर्कषण के केंद्र ने टिकटों के लिए ऑनलाइन पोर्टल बुकिंग की शुरुआत कर दी है, साथ ही पहले बुकिंग करने पर खास कीमत के साथ-साथ खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं.