देहरादून: विश्व जागृति मिशन द्वारा तुनुवाला, देहरादून में नवनिर्मित आनन्द देव लोक आश्रम का उद्घाटन मिशन के संस्थापक लोक विख्यात संत श्री सुधांशु जी महाराज एवं उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विख्यात योग गुरू डा0 अर्चिका दीदी जी भी उपस्थित थी, एवं हजारों की संख्या में भक्तजनों ने महाराज जी के सत्संग का आनन्द लिया।
इस अवसर पर संत श्री सुधांशु जी महाराज ने अपने सतसंग में कहा कि आज के युग में जहां तनाव बढ़ रहा है और सच्ची खुशी जा रही है, जीवन में रस नहीं रहा, ऐसे में भगवान का योग, ध्यान ही व्यक्ति को बचा सकता है। दुनिया भर के दुःख एवं संतापों की आग में तपे हुए लोगों के लिए एक ही दवाई है, भगवान की भक्ति, ध्यान साधना और योग।
आश्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने श्री सुधांशु जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व जागृति मिशन द्वारा देश के प्रत्येक कोने में आश्रमों एवं अस्पतालों के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा रही है एवं आश्रमों में बुजुर्गों एवं गरीबों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था दी जाती है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस मिशन के द्वारा सुधांशु जी महाराज भारत ही नहीं विदेशों में भी अध्यात्म और जनकल्याण का संदेश प्रचारित कर रहे हैं। इनका मिशन निर्धनों और कमज़ोर व्यक्तियों की सहायता करता है। इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन के प्रधान श्री सुधीर शर्मा, उप प्रधान श्री अमर नाथ आहुजा, मगन सिंह पुण्डीर, शीश पाल सिंह नेगी, संचालक भूपेन्द्र चडडा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।