यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में इतिहास रच दिया है। 15 साल की मार्टा आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
मार्टा कोस्तयुक ने दूसरे दौर में 26 वर्षीय ओलिविया रोगोवस्का को 6-3, 7-5 से हराया। यूक्रेन की इस युवा खिलाड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में 25वीं सीड चीन पेंग शुआई को 57 मिनट में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।
वर्ल्ड में 522 रैंकिंग वाली मार्टा अगले दौर में हमवतन और चौथी सीड एलीना स्वीतोलिना से भिड़ेंगी। स्वितोलीना ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य की केटरीना सिनियाकोवा को मात दी।
मार्टा 1997 के बाद टेनिस ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रोएशिया की मिर्जना ल्यूसिक बरोनी 1997 के यूएस ओपन में के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही थी।
सबसे कम उम्र में किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकार्ड मार्टिना हिंगिस के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 1996 में 15 साल उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।’
तीसरे दौर में पहुंचने के बाद मार्टा ने कहा, “मैं लकी हूं कि मुझे पिछले साल यहां खेलने का मौका मिला और इसलिए मुझे थोड़ा बहुत पता था कि बड़े कोर्ट पर कैसे खेला जाए।”
गौरतलब है कि मार्टा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन गर्ल्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था। कोस्ट्युक का मैनेजमेंट यूक्रेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी इवान लजुबिकिक करते हैं।
21 comments