देहरादून: राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने झड़ीपानी, मसूरी स्थित ऑकग्रोव स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल, ऑकग्रोव स्कूल के पूर्व छात्रों के रियूनियन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे।
राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा कि रियूनियन में अपने पुराने साथियों से मिलकर जो खुशी मिलती है, उसे बयान नही किया जा सकता है। स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। रीयूनियन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र पहुंचे हैं। यह देखना वाकई में बहुत सुखदायक है।
राज्यपाल ने कहा कि 129 वर्ष पुराने ऑकग्रोव स्कूल का शानदार इतिहास रहा है। यहां से मूल्य आधारित शिक्षा प्राप्त कर छात्रों ने ऊंचा मुकाम हासिल किया है और अपने स्कूल व देश का नाम रोशन किया है।
राज्यपाल ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन द्वारा समाज में सार्थक परिवर्तन लाना किसी भी शिक्षण संस्थान का मूलभूत उद्देश्य होता है। ऑकग्रोव स्कूल इसमें सफल रहा है।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को कहा कि सिलेबस की किताबों के अलावा अन्य अच्छी किताबें भी पढ़नी चाहिए। अच्छी किताबों से चरित्र निर्माण होता है। राज्यपाल ने कहा कि आई. क्यू से भी अधिक महत्वपूर्ण ई.क्यू (इमोनशनल कोशिएंट) है। जीवन में सफलता के लिए लीडरशिप क्वालिटी व टीम का सहयोग जरूरी है। शिक्षक बच्चों में इनोवेटिव सोच विकसित करें।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।