17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आॅनलाइन लाॅटरी रैकेट का भण्डाफोड्,सरगना सहित 17 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आज दिनांक 20-01-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीयस्तर पर आॅनलाइन लाॅटरी रैकेट को संचालित करने वाले सरगना सहित गिरोह के 17 सदस्यों को जनपद आगरा, सुल्तानपुर और इलाहाबाद के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. आकाश जायसवाल उर्फ अक्कू पुत्र अशोक कुमार जाय सवाल निवासी- म0 नं0 497 मेजर गंज लखनऊ नाका जनपद सुल्तानपुर ।

2.  संजय जायसवाल पुत्र मोहन लाल जयसवाल निवासी- भाडरा उमरगंज थाना नैनीरीवा रोड जनपद इलाहाबाद ।

3.  रमन खुरानापुत्र पवन खुराना निवासी-म0 नं0 21/61 लैन्गू शाला थाना हरीपर्वत जनपद अगरा ।

4.  मनु कुशवाह पुत्र बिजेन्द्र कुशवाह निवासी-बैनारा फैक्ट्री बोदला थाना जगदीश पुरा जनपद आगरा ।

5.  निमित भंडारी पुत्र मुन्ना लाल निवासी- गधापाडा थाना हरीपर्वत जनपद आगरा ।

6.  कल्लू पुत्र श्रीअसगर निवासी- तेली पाडा थाना लोहामण्डी जनपद आगरा ।

7.  केशू शर्मा पुत्र नारायन प्रसाद शर्मा निवासी- 35/ए/346 इन्द्रपुरी कालौनी थाना न्यू आगरा जनपद आगरा ।

8.  सनी उस्मानी पुत्र निजाम उस्मानी निवासी- 36/116 तेलीपाडा थाना लोहा मण्डी जनपद आगरा ।

9.  ज्ञान सिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत निवासी- नगला पदीम0 नं0 35/ए/215 दयाल बाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा ।

10.  राकेश कुमार पुत्र कौशल प्रसाद निवासी-सैक्टर 7 आवास विकास कालौनी थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा ।

11.  सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी-पालिका नगर नुनिहाई रोड आगरा थाना एत्माददौला जनपद आगरा ।

12. चन्द्रशेखर पुत्र कमल सिंह निवासी-कटरा बजीर खां यमुना ब्रिज थाना- एत्माददौला जनपद आगरा ।

13. आकिल पुत्र अखलाक हुसैन निवासी- नाई की मण्डी, नील कटरा बाराघर थाना नाई की मण्डी जनपद आगरा

14. बिरजूकर्दम पुत्र जगदीश निवासी- पचकुंइया अम्बेडकर पार्क, कल्यान पुरा थाना नाई की मण्डी जनपद आगरा ।

15. सुरेशवर्मा पुत्र मान सिंह निवासी- 31 नगलादेव हंस थाना डौकी जनपद आगरा ।

16. विशाल सैनी पुत्र स्व0 विनोद कुमार निवासी- मन0 नं0 65 न्यू शाहगंज थाना शाहगंज जनपद आगरा (वर्तमान में मनोरजन कर विभाग जनपद आगरा में क्लर्क के पद पर नियुक्त है ।)

17. तरेन्द्र पाल सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी-7/37ए फ्रीगंज थाना छत्ता जनपद आगरा ।

बरामदगी:-

1.  06 अदद लैपटाॅप

2.  05 अदद लाॅटरी की पर्ची निकालने वाली मशीन

3.  03 अदद एलईडी

4.  23 अददमोबाइल

5.  नकद नब्बे हजार दो सौ पचास रूपये

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से अन्तर्राज्यीय स्तर पर आॅनलाइन लाॅटरी रैकेट को संचालित करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। छानबीन करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि इस प्रकार के एक प्रकरण में नोएडा के थाना साइबर क्राइम में दिनाक 17-01-2018 को वादी श्री बृजेश कुमार यादव द्वारा मु0अ0सं0-1/2018 धारा 420/467/470/471/34 भादंवि, 66 सी व 66 डीआईटी एक्ट-2008 व धारा 7, लाॅटरी विनियमन एक्ट पंजीकृत कराया गया, जिसमें वादी सेक्विज गेम के लाइसेंस के नाम पर दो लाख रूपये की धोखा धड़ी किया जाना अंकित कराया गया। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेणी सिंह कोअभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ के नेतृृत्व में  एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा, नोएडा एवं लखनऊ की टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि वीडियो गेम के लाइसेंस की आड में विशुद्व रूप से फर्जी आॅनलाइन लाॅटरी की खरीद-फरोख्त का रैकेट बडे स्तर पर संचालित किया जा रहा है । जिसमें फर्जीनाम, पते पर वेबसाइट बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी होस्टिंग विदेशों के सर्वरपरथी । परिणाम 10.00 बजे से लेकर 19.00 बजे तक प्रतिघन्टे के हिसाब सेसिल्वर, गोल्ड, डायमण्ड श्रेणियों के रूप में वेवसाइट vjackpot.co.in, lakshyaindia.in पर अपलोड किया जाता था। परिणाम के रूप में शून्य से लेकर नौ अंक तक में से उस नम्बर को घोषित किया जाता था, जिस पर सबसे कम दांव लगाया जाता था । सिल्वर श्रेणी पर रूपये 12/-लगाने पर जीत की स्थिति में रूपये 100/-प्राप्त होता था जब कि गोल्ड श्रेणी पर रूपये 55/-लगाने पर  रूपये 500/-तथा डायमण्ड श्रेणी पर रूपये 110/-लगाने पर रूपये 1000/- की प्राप्ति होती थी । पूर्ण सूचना एक्सल शीट के रूप में सुरक्षित रहती थी इस आॅनलाइन रैकेट का मुख्य सरगना संजय जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल था, जो एडमिन के रूप में सर्वर का रख-रखाव करता था । इसके द्वारा इस तरह के कई दर्जन आॅनलाइन लाॅटरी संचालन केन्द्र जनपद आगरा, सुल्तानपुर, इलाहाबाद (उ0प्र0), ग्वालियर, भोपाल (म0प्र0), हल्द्वानी, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में चलाये जा रहे थे ।

आॅनलाइन लाॅटरी रैकेट के भण्डाफोड के क्रम में सरगना सहित कुल 17 सदस्य गिरफ्तार किये गये । जिनमें से 15 सदस्य जनपद आगरा के विभिन्न स्थानों से तथा 01-01 सदस्य जनपद इलाहाबाद, सुल्तानपुर से आज दिनांक 20-01-18 को हिरासत में लिया गया, जिनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना साइबर क्राइम, नोएडा द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More