भारत के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी 20 मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहेगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे के लिए 14 जबकि तीन टी 20 के लिए 13 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। एक टेस्ट खेल चुके हिल्टन कार्टराइट पहली बार देश के लिए वनडे खेलते हुए दिखेंगे। टीम में ऑलराउंडर जेम्स फोक्नर और नैथन कुल्टरनाइल की टीम में वापसी हुई है वहीं स्पिनर एश्टन एगर को भी वनडे टीम में रखा गया है।
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अभी भी चोटिल हैं और उन्हें दोनों ही टीम से बाहर रखा गया है। बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेसन बेहेरेन्डोरफ़ देश के लिए अपना पहला टी 20 खेलेंगे।
टीम के चयन को लेकर ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि उन्होंने भारतीय पिच और स्थिति को देख कर उन्होंने टीम में स्पिन और पेस का मिश्रण बनाया है। फोक्नर की वापसी पर उन्होंने कहा कि जेम्स भारतीय स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं, वो वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया था और टीम को उम्मीद है कि वो भारत दौरे पर इसे बरकरार रखेंगे।
वनडे टीम –
स्टीव स्मिथ (कप्तान) डेविड वार्नर (उप कप्तान), एश्टन अगर,हिल्टन कार्टराइट,नैथन कोल्टर-नील,पैट्रिक कमिंस,फोक्नर, एरॉन फिंच,जोश हैज़लेवुड,ट्रैविस हेड,ग्लेन मैक्सवेल,मार्कस स्टोनिस,मैथ्यू वेड,एडम ज़ांपा
टी 20 टीम –
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर,जेसन बेहेरेन्डोरफ़, डैन क्रिस्टिन,नैथन कल्टर-नील,पैट्रिक कमिंस,एरॉन फिंच,ट्रैविस हेड,मोइसेस हेनरिक्स,ग्लेन मैक्सवेल,टिम पेन,केन रिचर्डसन,एडम ज़ांपा