लखनऊः जनपद आज़मगढ़ के थाना रौनापर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवटहिया मे 5 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु की घटना को शासन द्वारा अत्यन्त गंभीरता से लिया गया है। इस संबंध में प्रथम दृष्टया लापरवाही एवं अवैध शराब के निर्माण पर पूर्णतया पाबंदी लगाये जाने मे असफल होने के कारण थानाध्यक्ष रौनापार नदीम अहमद, हल्के के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं बीट आरक्षी शशि कुमार सहित कुल 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
प्रमुख सचिव, गृह श्री अरविन्द कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया इसके अलावा आबकारी विभाग ने भी इस प्रकरण पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 4 आबकारी सिपाहियों शेष नाथ चैहान, महेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, मोती लाल यादव सहित आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह एवं प्रधान सिपाही अरविन्द कुमार सिंह कुल आधा दर्जन आबकारी कर्मियों को भी निलम्बित कर दिया गया है।
श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई गयी। इसके अलावा शासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय में लिप्त व्यक्तियों की धर-पकड़ के राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर 8 जुलाई से एक सप्ताह का विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधि सम्मत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये है।