मुंबई: फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के बाद सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं, श्रेयस तलपडे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का नया पोस्टर आज लॉच कर दिया गया है, इस बेहद मजेदार पोस्टर में सनी, बॉबी और श्रेयस तलपड़े पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं।
पोस्टर पर लिखा है-हमने नसबंदी करा ली, आप भी करा लो, वैसे फिल्म के इस डायलॉग को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म किसी गंभीर सामाजिक मुद्दे पर बनेगी।
वहीं इस फिल्म के जरिए श्रेयस फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं, फिल्म 8 सितंबर को देशभर में रिलीज होगी, ये उन्हीं की मराठी फिल्म ‘पोश्टर ब्वॉयज’ का हिंदी रीमेक है, ये फिल्म तीन कूलियों की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है।
बता दें कि बॉबी देओल पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, वहीं दूसरी तरफ सनी देओल अपने बेटे करण को बॉलीवुड में लॉच करने वाले हैं, फिल्म का नाम ‘पल पल दिल के पास’ होगा।