नई दिल्ली: एक तरफ जहां बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का विजयी आगाज किया वहीं इस मैच के बाद टीम को बड़ा झटका भी लगा। टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘एक स्कैन में पुष्टि हुई है कि क्रिस वोक्स को कल बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में चोट लग गयी है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘इस चोट का मतलब है कि वोक्स चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के आगामी मैचों में भाग नहीं ले पायेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तेज गेंदबाज की जगह टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में किस खिलाड़ी को चुना जाता है, इसकी जानकारी आगामी दिनों में दी जाएगी। ’’
वोक्स के बाहर होने से टीम के कप्तान इयोन मोर्गन भी खासे परेशान हैं, उन्होंने कि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के बाहर होने से टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा है। वोक्स गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। मोर्गन ने मैच के बाद कहा था, ‘‘उन्होंने निश्चित तौर पर पिछले दो सालों में हमारे लिये काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह काफी विश्वसनीय खिलाड़ी है। उनका मैदान छोड़कर जाना और फिर वापस नहीं लौट पाना चिंता का विषय है। अगर वह आगे नहीं खेल पाता है तो यह निश्चित तौर पर हमारे लिये बड़ा नुकसान होगा। ’’
अपने वनडे करियर का 10वां शतक बनाने वाले जो रूट भी बल्लेबाजी करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे, लेकिन मोर्गन ने कहा कि उनकी फिटनेस चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जो फिट है। उसे ज्यादा दर्द नहीं है। अभी हमारा अगला मैच चार दिन बाद है और तब तक उसे पर्याप्त आराम मिल जाएगा और उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट हो जाएगा।
8 comments