देहरादून: किसी भी व्यक्ति को सफलता कर्म करने से ही प्राप्त होती है। कठिन परिश्रम का फल देर से मिले लेकिन वह मीठा होता है। उक्त वक्तव्य मा0 वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने इंजीनियर्स क्लासेज के पांचवें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि दिए।
इससे पूर्व माननीय मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी का इंजीनियर्स क्लासेज के संचालकों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव में हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री श्री प्रकाश पन्त एवं एनएस शर्मा मुख्य अभियन्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर क्लासेज के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री पन्त ने कहा कि आप कठिन परिश्रम से सफल हो सकते हैं। जब आप सफल होते हैं तो उसके पीछे कई लोगों का योगदान होता है, लेकिन जब आप असफल होते हैं तो आप देखेंगे कि असफलता के पीछे कई कारणों में से एक कारण आप स्वयं होंगे। असफलता के बाद यदि आप थक हार के बैठ गए तो सफलता आप से कोसों दूर चली जायेगी। ऐसे में असफलता के बाद आपको सफलता के लिए अनवरत प्रयास करने चाहिए।
वार्षिकोत्सव में इंजीनियर्स क्लासेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, संदीप चौहान, प्रकाश थपलियाल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
आज एक अन्य कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने झाझरा में यूको बैंक की 57 वीं शाखा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसे मा0 मंत्री जी द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में विकासनगर के विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, अंचल प्रबंधक अरूणा गुप्ता, उप अंचल प्रबंधक पीके सिंघल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।