28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इंडियनपुलिस फाउंडेशन यूपी चैप्टर के तत्वावधान में“Safe Design” विषय पर आयोजित सेमिनार संपन्न

इंडियनपुलिस फाउंडेशन यूपी चैप्टर के तत्वावधान में“Safe Design” विषय पर आयोजित सेमिनार संपन्न
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: इंडियन पुलिस फाउंडेशन यूपी चैप्टर के तत्वावधान में “यूपी 100” केप्रज्ञा सभागार मेंआज दिनांक 06/08/2017 को “Safe Design” विषय पर एक सेमिनार आयोजित की गयी। सेमिनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित डॉ०अरविन्द वर्मा (इंडियाना विश्वविद्यालय, यू0एस0ए0)श्रीमती वंदना सहगल- ए0के0टी0यू0 (लखनऊ),श्री रामचंद्रन सी0ई0ओ0, अध्यक्ष-आई0पी0एफ0,प्रो0एन0बी0सिंहविभागाध्यक्ष,Civil-IIT lkoसहित अन्य अतिथियों ने भवन निर्माण कीनवीनतम पद्धतियों पर विस्तृत चर्चा की जिनसे भवन निर्माण के न्यूनतम व्यय पर सुरक्षा के ऐसे प्रावधान किये जा सके जिनमेगृह स्वामी की सुरक्षा भी हो सके l

सेमिनार में प्रो अरविन्द वर्मा ने कहा कि भवन निर्माण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये कि प्रवेश द्वार ऐसा हो जिससे आने एवं जाने वाले व्यक्ति पर भवन के भीतर से नज़र रखी जा सके तथा घर में सीढ़ियों एवं लाबी के पास किसी भी बाहरी व्यक्ति कि आसानी से पहुच न हो सकेl उन्होंने कहा कि विदेशों में संस्थानों द्वारा घटना होने पर शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शोध कर समस्या का हल निकाला जाता है ।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री सुलखान सिंह ने कहा कि आगे इस विषय पर शोध संस्थानो में रिसर्च की जायेगी तथा इस विषय पर पुलिस, बिल्डर्स एवंसंस्थानों मेंसामंजस्य स्थापित कर सुरक्षा मानको के अनुरूप निर्माण कराने का कार्य किया जायेगा ।

श्री एन0 रामचंद्रन अध्यक्ष आई0 पी0 एफ0 ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के कारण जानने हेतु स्थानीय लोगो को शामिल कर घटना के मूल कारण जानने और उनके निदान हेतु उनकी सहभागिता सुनिश्चित किेये जाने का सुझाव दिया ।

श्रीमती वन्दना सहगल – ए0के0टी0यू0 (लखनऊ) ने कहा कि शोध संस्थानों में इस पर शोध करने आवश्यकता है कि नये बनने वाले भवनो में सुरक्षा के दृष्टिगत कहॉ कहॉ और बेहतर बदलाव लाया जा सकता है, इस पर हमे अवश्य विचार करने चाहिये

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में ऐसे पद्धतियों कोCrime Prevention Through Environmental Design (CPTED) के नाम से जाना जाता है जबकि UK में इसे Safe By Design नाम दिया जाता है lसेमिनार का उद्देश्य ऐसी पद्धतियों को प्रदेश में भवन निर्मित करने हेतु शोध कार्यक्रमों को बढ़ावा देना रहा जिससे भवन निर्माण में संरचनात्मकबदलाव कर अपराध को रोका जा सके l

आयोजित सेमिनार में श्री आदित्य मिश्रा-ADG-कार्मिक,श्री आर0 के0 विश्वकर्मा- ADG-PAC,श्री संजय सिंघल- IG/ A To DGP ,श्री मोहित गुप्ता एसपी सुरक्षा,पूर्व डीजीपी यूपी श्री आई0 सी0 द्विवेदी,श्री श्रीराम अरूण एवं श्री एस0 वी0 एम0 त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी ने अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए सेफ डिजाईन के संबंध में अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम के संयोजक श्री असीम अरूण, पुलिस महानिरीक्षक एटीएस उ0प्र0 ने सेमिनार में आये समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कियाl

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More