इंदौर: स्वाइन फ्लू से 30 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने आज बताया कि महिला मरीज ने शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में 18 सितम्बर की रात दम तोड़ा था। प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वह एच1एन1 वायरस से संक्रमित थी। पंडित ने बताया कि अब तक शहर के अस्पतालों के 76 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 15 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में सात लोग इंदौर के रहने वाले थे, जबकि शेष आठ मरीज दूसरे जिलों से ताल्लुक रखते थे।